CBI की संदेशखाली में छापेमारी- भारी मात्रा में गोला बारूद हथियार बरामद

हथियारों की बरामदगी के साथ ही सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में नगदी भी जब्त हुई है।

Update: 2024-04-26 08:30 GMT

नई दिल्ली। सीबीआई की ओर से अदालत द्वारा जांच के लिए सौंपे गए संदेशखाली मामले को लेकर कई स्थानों पर की गई ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही में भारी मात्रा में गोला बारूद एवं हथियार बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली मामले को लेकर कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। कई ठिकानों पर की गई इस छापामार कार्यवाही में सीबीआई ने बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि संदेशखाली मामले को लेकर कई संदिग्ध आरोपी सीबीआई के रडार पर हैं। बरामद हुए हथियारों की विदेशों से तस्करी किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

गोला बारूद एवं हथियार बरामद होने के मामले को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हथियारों की बरामदगी के साथ ही सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में नगदी भी जब्त हुई है। जांच एजेंसी टीम ने अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।

Tags:    

Similar News