स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक में बनाई रूपरेखा

इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी के सुझाव मांगे गए।

Update: 2022-08-04 14:15 GMT

रूडकी। देश की आजादी के 75 वर्ष्र पूरे होने पर देशभर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस बार रुड़की के नगर निगम द्वारा खास तैयारियां को लेकर निगम द्वारा निगम पार्षद व गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी के सुझाव मांगे गए।

दरअसल कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस बार स्वतंत्रता दिवस को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की वजह से अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को नगर निगम के मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद के साथ साथ शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया।

आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले प्रोग्राम को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा पार्षद व गणमान्य लोगों से उनके सुझाव मांगे गए। बैठक में शामिल हुए एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लहराए। इस बार सरकार ने छूट दी है कि नागरिक 3 दिन तक लगातार अपने घर पर तिरंगा लहरा सकते है।

 नगर निगम की ओर से जगह-जगह पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News