चार धाम यात्रा- REEL बनाने वालों की नो एंट्री- पैसे देकर VIP दर्शन....

केदारनाथ धाम में पिछले साल ढोल नगाड़ों का शोर सिर्फ REEL बनाने के लिए किया गया था।;

Update: 2025-03-27 04:17 GMT

देहरादून। देश के लोगों में तेजी के साथ पनप रही REEL बनाने की बीमारी से चार धाम यात्रा को दूर रखने के लिए इस मर्तबा चार धाम यात्रा पर पहुंचने वाले लोगों के REEL बनाने पर नो एंट्री लागू कर दी गई है। इस मर्तबा पैसे देकर भी VIP दर्शन नहीं हो सकेंगे।

दरअसल उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस बीच केदारनाथ- बद्रीनाथ पंडा समाज ने बैठक आयोजित कर निर्धारित किया है कि इस बार चार धाम यात्रा में वीडियो अथवा REEL बनाने वाले तथा यूटयूबर्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। इस बार मंदिर परिसर में REEL बनाने की बीमारी से पीड़ित लोगों के साथ-साथ यूटयूबर्स को नहीं पहुंचने दिया जाएगा। यदि कोई प्रतिबंध के बावजूद भी REEL बनाता हुआ मिलता है तो उसे भगवान के दर्शन के बगैर ही वापस कर दिया जाएगा।

केदारनाथ- बद्रीनाथ पंडा समाज की ओर से लिए गए इस फैसले की जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है।

केदारनाथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया है कि पिछले साल REEL बनाने की बीमारी से पीड़ित लोगों की वजह से चार धाम यात्रा में काफी अव्यवस्था फैली थी।

उन्होंने बताया है कि समुद्र तल से तकरीबन बाजार 12000 फीट ऊपर केदारनाथ धाम में पिछले साल ढोल नगाड़ों का शोर सिर्फ REEL बनाने के लिए किया गया था।

Tags:    

Similar News