देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चैत्र नवरात्र के मौके पर लिए गए बड़े फैसले के अंतर्गत राज्य के चार जनपदों में कई स्थानों के नाम बदल दिए गए हैं। अभी तक औरंगजेबपुर के नाम से जाना जाने वाला गांव अब शिवाजी नगर कहलायेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी सरकार की ओर से राज्य के हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में कई स्थानों के नाम बदल दिए गए हैं। शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक हरिद्वार जनपद के 10 गांव एवं अन्य स्थानों के नाम में परिवर्तन किया गया है, जबकि जनपद देहरादून में चार स्थानों के नाम बदले गए हैं।
इसी तरह नैनीताल जनपद में दो स्थानों के नाम में बदलाव करने के साथ-साथ उधम सिंह नगर जनपद में भी एक स्थान का नाम बदल दिया गया है।शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत हरिद्वार जनपद के औरंगजेबपुर गांव को अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह गाजीवाली गांव का नाम बदलकर अब आर्य नगर कर दिया गया है।शासन की ओर से चार जनपदों में कई स्थानों के नामों में किए गए परिवर्तन की सूची इस प्रकार है.......