होटल में पड़ा छापा- मची भगदड़, ऐसे हाल में मिले सात युवक आठ युवतियां
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पुलिस के साथ होटल के भीतर छापामार कार्यवाही करते हुए सात युवक एवं 8 युवकों को गिरफ्तार किया है
काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पुलिस के साथ होटल के भीतर छापामार कार्यवाही करते हुए सात युवक एवं 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। कमरों के भीतर के हालात को देखकर छापामार कार्रवाई में शामिल महिला पुलिसकर्मियों की भी आंखें शर्म से जमीन में गड गई। अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत युवक एवं युवतियों को गिरफ्तार किए जाने के दौरान होटल के भीतर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने एक होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत सात युवक एवं आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं में तीन शादीशुदा हैं और उनमें दो किशोरी भी शामिल है। देह व्यापार कराने के मामले में होटल संचालक और उसकी पत्नी के इस घिनौने काम में शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस अब उनकी तलाश में लगातार ताबडतोड दबिशें दे रही हैं।
होटल के भीतर पहुंची टीम ने जब सभी कमरों की तलाशी ली तो वहां पर सात युवक एवं आठ महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई। गिरफ्तार की गई कई महिलाओं एवं युवकों के पास कोई पहचान पत्र आदि भी नहीं था। मामला कहीं पर उजागर नहीं हो सके इसका ध्यान रखते हुए होटल के रिकॉर्ड में भी युवक एवं युवतियों की एंट्री नहीं की गई थी। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए युवक एवं युवतियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि इस मामले में कुंडा थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो की किशोंरियां है जबकि तीन शादीशुदा महिलाएं भी शामिल है।