सरकार बनने पर युवाओं को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी में कहा कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रति परिवार बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

Update: 2021-09-19 13:03 GMT

नैनीताल। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद युवाओं को लुभाने में जुट गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी में कहा कि उनकी सरकार बनने पर बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रति परिवार बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पहली बार कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी दौरे पर आये थे। उन्होंने यहां रोड शो किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए युवाओं को लुभाने के लिये छह घोषणायें कीं। उन्होंने कहा अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो हर बेरोजगार युवा को रोजगार दिया जायेगा। जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होती तब तक 5000 रुपये प्रति परिवार बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरी स्थानीय युवाओं के लिये आरक्षित की जायेंगी।

साथ ही उनकी सरकार बनने के छह महीने के अंदर ही एक लाख सरकारी नौकरी तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रदेश में 50 से 60 हजार रिक्त पदों को भरा जायेगा। दिल्ली के तर्ज पर बेरोजगारों के रोजगार के लिये जॉब पोर्टल लांच किया जायेगा। इसमें जॉब देने वाले एवं लेने वाले दोनों का उल्लेख होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि युवाओं के रोजगार के लिये अलग से मंत्रालय का गठन किया जायेगा। रोजगार एवं पलायन मंत्रालय खोला जायेगा। यह रोजगार के नये अवसर तलाशेगा। साथ ही पलायन रोकने के लिये भी सुझाव देगा।


 वार्ता

Tags:    

Similar News