दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा- कार्रवाई कर भेजा जेल

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों पीछे पहुंचा दिया है।

Update: 2022-11-09 15:07 GMT

लक्सर। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने लिब्बरहेडी आदर्श बिक्र भट्टे से सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों पीछे पहुंचा दिया है।

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 7 नवंबर को लिब्बरहेरी गांव निवासी राजकुमार ने आदर्श बिक्र भट्ट से अज्ञात चोरों द्वारा अपने ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो जाने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं घटना के खुलासे के लिए एसआई मनोज कठैत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा लंढौरा मार्ग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर आदर्श बिक्र भट्टे से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया गया है, उन्होंने बताया अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ के आधार पर अभियुक्तों द्वारा जीआरपी थाना हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया दोनों अभियुक्त आशु पुत्र धर्मपाल व विपिन उर्फ मोटा पुत्र इंद्रपाल मंगलौर कोतवाली के लिब्बरहेरी गांव के निवासी हैं।

पुलिस टीम में, एसआई मनोज कठैत, कांस्टेबल रोशन, कांस्टेबल उत्तम, कांस्टेबल सुदर्शन सिंह आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News