रिश्वत दी गई विजिलेंस में जमा धनराशि शिकायतकर्ताओं को की वापस

शिकायतकर्ताओं को इसी प्रकार नियमानुसार कार्यवाही करते हुए धनराशि वापस की जायेगी।;

Update: 2025-04-10 03:52 GMT

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस), सेक्टर देहरादून द्वारा विगत वर्षों में रिश्वत (ट्रैप) किये गये प्रकरणों की विभाग में जमा ट्रैप सम्बन्धी धनराशि को सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को वापस करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी गई।

विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि आमजन मानस में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता एवं इसकी रोकथाम के लिए विजिलेंस को सहयोग करने वाले शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने को मुख्यमंत्री की पहल पर “रिवाल्विंग फण्ड” स्वीकृत है। जिससे, राज्य में पहली बार विजिलेंस ने विगत वर्षों में किये गये ट्रैप के प्रकरणों में इस फण्ड से धनराशि वापस किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की हैं। जिस क्रम में ट्रैप से सम्बन्धित 04 जनपदों पौड़ी गढवाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून, उत्तरकाशी के 06 शिकायतकर्ताओं को कुल रु 75,500/- वापस किये गये।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अन्य शिकायतकर्ताओं को इसी प्रकार नियमानुसार कार्यवाही करते हुए धनराशि वापस की जायेगी।

Tags:    

Similar News