बुजुर्ग दादी का स्टंट देख लोग हुए हैरान, इतनी ऊंचाई से गंगा में लगाई छलांग
इस जानलेवा स्टंट को देखकर वहां पर स्नान कर रहे लोगों के साथ पुलिस की आंखें भी खुली की खुली रह गई
हरिद्वार। गंगा स्नान के लिए तीर्थ नगरी में पहुंची 70 वर्ष वृद्धा ने हर की पैडी पहुंचकर जब पुल के ऊपर चढ़ते हुए गंगा में नीचे छलांग लगाई तो बुजुर्ग दादी के इस जानलेवा स्टंट को देखकर वहां पर स्नान कर रहे लोगों के साथ पुलिस की आंखें भी खुली की खुली रह गई। पुल से कूदी दादी जब कुशल तैराक की तरह पानी से तैरकर बाहर आई तो सब दांतों तले अंगुली दबाते रह गये।
दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर की पैडी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणा से चलकर गंगा स्नान करने के लिए परिजनों के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार में आई तकरीबन 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हर की पैडी पहुंचती है। परिवार के लोग अन्य श्रद्धालुओं की तरह गंगा जी में स्नान करने के लिए उतर जाते हैं।
इसी दौरान गंगा स्नान करने में लगी बुजुर्ग महिला कुछ युवाओं को हर की पैडी पर स्थित गंगा के पुल से पानी में छलांग लगाते हुए देखती है। युवाओं को गंगाजी में पुल के ऊपर से कूदते हुए देकर शायद बुजुर्ग दादी को भी अपनी जवानी के दिन याद आ जाते हैं। जिसके चलते वह जोश में आकर पानी से निकलकर हर की पैडी पर गंगा के पुल पर पहुंचती है और नीचे तेजी के साथ बह रहे पानी में छलांग लगा देती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ और पर दिखाई दे रहा है कि पुल के ऊपर से पानी में छलांग लगाने वाली बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे से एक कुशल तैराक की तरह पानी में तैरकर गंगा से बाहर आ जाती है। पुल के ऊपर चढ़कर गंगा जी में छलांग लगाने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरियाणा के जिंद जनपद की रहने वाली बताई जा रही है।