गंगा में नहाते समय बहे कांवड़िए को पीएसी ने ऐसे दिया जीवनदान

पीएसी की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेज धार में बहे जा रहे युवक को बचाकर जीवनदान दिया है।

Update: 2022-07-18 13:19 GMT

हरिद्वार। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा में शामिल होते हुए तीर्थ नगरी में गंगाजल लेने के लिए आ रहे कांवडियों के गंगा में डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 40 वीं वाहिनी पीएसी की टीम लगातार रेस्क्यू कर गंगा की तेज धार में बह निकले कांवड़ियों को रेस्क्यू कर बखूबी बचाने का काम कर रही है। आज भी नहाते समय जब एक कांवड़िया गंगा की तेज धार में बह निकला तो पीएसी की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेज धार में बहे जा रहे युवक को बचाकर जीवनदान दिया है।

दरअसल साथियों के साथ श्रावण मास की कांवड़ लेने के लिए साथियों के साथ हरिद्वार में आया अंकुर सैनी कांगड़ा घाट के समीप गंगा में स्नान करते समय पानी के तेज बहाव के साथ बह निकला। मौके पर मौजूद 40 वीं वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम में शामिल जवान आरक्षी जगमोहन सिंह, आरक्षी नितेश नौटियाल, आरक्षी गजेंद्र सिंह द्वारा रेस्क्यू कर पानी में बह जा रहे अंकुर सैनी को सकुशल गंगा के भीतर से निकालकर बचाया और उसे उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने से अभी तक 40 वीं वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम द्वारा तकरीबन आधा दर्जन कांवड़ियों को गंगा की तेज धार से बाहर निकालकर जीवनदान प्रदान किया जा चुका है।

जिस तरह से हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने के लिए आए कांवड़ियों के गंगा की तेज धार में बह निकलने के मामले सामने आ रहे हैं, उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि कांवड़ियों द्वारा पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है और वह स्वयं को अन्य के बीच बेहतर दर्शाने के चक्कर में गंगा के गहरे पानी में जा रहे हैं और कांवडियों के गंगा में बहने के हादसे हो रहे हैं।

रिपोर्ट-साजिद मलिक जिला प्रभारी खोजी न्यूज हरिद्वार

Tags:    

Similar News