अब इस प्रदेश में भी होगा मदरसों का सर्वे-सीएम ने किया यह ऐलान
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड सरकार भी राज्य में मदरसों का सर्वे कराने जा रही है।
देहरादून। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तरह अब उत्तराखंड सरकार भी राज्य में मदरसों का सर्वे कराने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि राज्य के भीतर खुले सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्यवाही अंजाम दी जाएगी।
मंगलवार को सचिवालय में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में खुले मदरसों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है जो अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने अब प्रदेश में खुले मदरसों का सर्वे कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि मिल रही शिकायतों को सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है। इसीलिए सभी मदरसों की व्यापक स्तर पर जांच कराई जाएगी। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की राह पर चलते हुए अब उत्तराखंड राज्य में खुले सभी मदरसों का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए जल्द से जल्द जांच प्रक्रिया को आरंभ कर दिया जाएगा।