उच्च शिक्षा में लागू हुई NEP- बोले मुख्यमंत्री नई शिक्षा नीति करेगी..

देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए उत्तराखंड सरकार बधाई की पात्र है

Update: 2022-10-16 13:26 GMT

देहरादून। उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत करते हुए उत्तराखंड बाल वाटिका से उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

रविवार को उत्तराखंड में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हरी झंडी दिखाते हुए कहा है कि देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए उत्तराखंड सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में इसका शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को बधाई देते हुए कहा है कि देवभूमि विद्वानों की धरती है। इस देवभूमि से नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभी अनेक विचार आएंगे। अब हमें इस बात के प्रयास करने हैं कि आने वाले समय में शत-प्रतिशत बच्चे बाल वाटिका में प्रवेश करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश एवं समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही स्थापित किया जा सकता है। उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई शिक्षा नीति देशभर में पढ़ाई के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक परिवर्तन साबित होगी। नई शिक्षा नीति गुणात्मक शिक्षा के विस्तार, विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों के विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में भी सहायक बनेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि किसी भी देश को गति देने में वहां के युवाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आजादी के इस अमृत काल में केंद्र की नई शिक्षा नीति निश्चित नए भारत का निर्माण करेगी

Tags:    

Similar News