सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीट परीक्षा संपन्न- विद्यार्थी दिखाई दिए प्रसन्न

परीक्षा को नकलविहिन और सकुशल संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे।

Update: 2022-07-17 13:27 GMT

रूडकी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2022 आज राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सकुशल संपन्न हो गई है। परीक्षा को नकलविहिन और सकुशल संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे।

रविवार को रुड़की स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज भारी सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता बंदोबस्तों के बीच संपन्न हो गई है। पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर देश भर की एक लाख चालीस हजार सीटों पर प्रवेश के लिये आयोजित की गई परीक्षा के लिये देश भर में तकरीबन एक लाख दावेदार मैदान में थे।

मैडिकल शिक्षा से जुडे एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों के पाठ्यक्रम की इस परीक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा को लेकर केंद्र से बाहर निकले छात्र छात्राओं में खुशी दिखाई दी। परीक्षा केंद्र के बाहर हजारों की संख्या में लगी भीड़ में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई नीट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए थे। कॉलेज के गेट पर ही परीक्षा देने के लिए आए छात्र छात्राओं को तलाशी लेने के बाद ही भीतर भेजा गया।

श्रावण मास की कांवड यात्रा के मौके पर आयोजित की परीक्षा में शामिल होने के लिये छात्र-छात्राओं रास्ते डायवर्ट होने से भारी परेशानिया भी उठानी पडी।

Tags:    

Similar News