गुमशुदा नाबालिग नवजात के साथ बरामद- आरोपी रिमांड पर

पुलिस ने एक नवजात बच्ची के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-10-22 11:38 GMT

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी से पिछले साल गुमशुदा नाबालिग कमलेश शर्मा को पुलिस ने एक नवजात बच्ची के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग कमलेश शर्मा की गुमशुदगी को लेकर पिछले साल 11 नवम्बर, 2019 को मुखानी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा की तलाश के लिये एक टीम का गठन किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार नाबालिग को उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आंवला थाने के बड़ा गांव से छह दिन की नवजात शिशु के साथ सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपी बड़ा गांव निवासी प्रेमनंदन पुत्र सोमपाल को भी बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। उसे हल्द्वानी के कमुलवागांजा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुमशुदा को अदालत में पेश करने के बाद उसके माता पिता को सौंप दिया है। साथ ही उसके बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं में यौन संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के अलावा धारा 366(ए) व 376 के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद आज पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News