राफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा- राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2022-10-11 11:53 GMT
राफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा- राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत
  • whatsapp icon

ऋषिकेश। राफ्टिंग करने के लिए कोलकाता से चलकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे एक युवक की उस समय मौत हो गई है जब राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलट गई। पर्यटक की मौत से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 14 पर्यटकों का एक दल ऋषिकेश में घूमने के लिए आया हुआ है। पर्यटकों का यह दल दो अलग-अलग राफ्ट में सवार हुआ था। सभी लोग शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए रवाना हुए थे। शिवपुरी से आगे चलकर मुनी की रेती के करीब 8 किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। राफ्ट के साथ चल रही एक अन्य राफ्ट के गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया।

इस दौरान एक पर्यटक शुभाशीष बर्मन के पेट के भीतर ज्यादा पानी चला गया, जिससे वह बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी और दो बेटियों व अन्य मित्रों के साथ ऋषिकेश में घूमने के लिए आया था।

Tags:    

Similar News