जहरीली गैस का रिसाव- एसएसपी, एसडीएम, सीओ समेत 32 बेहोश

कबाड़ी के रखे क्लोरीन से भरे गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आसपास के इलाके में गैस फैल गई। जिससे लोगों की तबीयत खराब हुई।

Update: 2022-08-30 07:09 GMT

उधमसिंह नगर। कबाड़ी के यहां रखे क्लोरीन से भरे गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आसपास के इलाके में गैस फैल गई। जिससे लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोगों के एक साथ बडी संख्या में बीमार होने से इलाके में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी पाकर जब एसएसपी, एसडीएम, सीओ फायर ब्रिगेड की टीम को साथ लेकर राहत कार्य शुरू कराने पहुंचे तो वह भी जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर बेहोश होने लगे। सभी को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ इतने लोगों के अस्पताल में आ जाने से आईसीयू में भी जगह नहीं रही। अन्य स्थानों पर व्यवस्था बनाकर जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों का उपचार शुरू किया गया।

मंगलवार की सबेरे उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाडी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। आसपास के इलाके में गैस के फैलते ही कई लोग इसकी चपेट में बेहोश हो गए। जैसे ही जहरीली गैस के रिसाव से लोगों के बेहोश होने की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली तो तुरंत एसडीएम को कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव एवं एसडीआरएफ के तकरीबन 8 जवान रेस्क्यू अभियान के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन रेस्क्यू अभियान से पहले ही जहरीली गैस की चपेट में आकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भी तबीयत खराब हो गई।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ अन्य लोगों के जहरीली गैसकी चपेट में आकर बेहोश होने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर बेहोश हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में हालात कुछ ऐसे बन ऐसे बने कि देखते ही देखते आईसीयू फुल हो गया।

अस्पताल प्रबंधन में अन्य स्थानों पर व्यवस्था बनाते हुए बेहोश हुए लोगों का उपचार शुरू किया। जहरीली गैस का रिसाव होने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालात कुछ ऐसे बने कि जहरीली गैस से बचने के लिए सड़क पर लोगों को कपड़े से ढककर चल रहे हैं।

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टी सी ने बताया कि आजाद नगर में एक कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था। जिसमें गैस का रिसाव होने से आसपास के इलाके में गैस फैल गई और लोग लोगों की तबीयत खराब होने लगी। गैस की चपेट में आकर बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News