इस संगठन का कांवड़ सेवा शिविर शुरू- 10 हजार से अधिक को बांटा जायेगा प्रसाद

शिव भक्तों के भंडारे के साथ साथ रुकने की व्यवस्था भी मंडल की ओर से की गई है।

Update: 2022-07-16 15:55 GMT

रुड़की। हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से कांवड़ पटरी स्थित सोलानी नदी पुल के नजदीक विशाल कांवड़ भंडारे शिविर का आयोजन किया गया। हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से शिव भक्तों के लिए प्रथम विशाल कांवड़ भंडारे शिविर का आयोजन मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता व मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कावड़ियों के भंडारा वितरण से पूर्व मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर किया। सिविल शुभारंभ का पूजन पंडित जगदीश पैन्यूली के द्वारा कराया गया।

मंडल के संरक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि शिव भक्तों के लिए रुड़की में प्रथम बार हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से विशाल भंडारा किया गया है, जिसमें शिव भक्तों के भंडारे के साथ साथ रुकने की व्यवस्था भी मंडल की ओर से की गई है।

मंडल के अध्यक्ष कमल चावला ने कहा कि प्रतिदिन 10 से 12 हजार शिव भक्तों के लिए सुबह दोपहर व शाम को भोजन की व्यवस्था की गई शिविर में की गई है, जिसमें सभी शिवभक्त यहां पर रुक कर भोजन कर सकते हैं। शुभारंभ अवसर पर मंडल समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूजा अर्चना में भाग लिया व कावड़ियों को भंडारा वितरित किया। समिति द्वारा सहयोगी अतिथियों को को भगवान शिव की सुंदर प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।

इस अवसर पर एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुड़की देवेंद्र चौहान, कांग्रेस नेता सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री कलीम खान, मकसूद हसन, पूजा गुप्ता, रुचि चावला, सौरभ चौरसिया, अंकित चौधरी, सुनील सिंघल,अमित चौधरी, विभोर खन्ना,वैभव गुप्ता, मोहित अरोड़ा, दीपक कालरा,रीतू कंडियाल,आखिल अग्रवाल,जगदीश पन्यूली, शंशाक गोयल,जीत साहनी, वैभव जैन, पंकज सोनकर, प्रवीण कुमार,शिवम, राजू, सलमान, राधे आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- साजिद मलिक

Tags:    

Similar News