CM के काफिले के आगे आया हाथियों का झुंड-जाने फिर क्या हुआ

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे सीएम के काफिले के आगे हाथियों के झुंड के आ जाने के कारण गाड़ियों को रोक देना पड़ा।

Update: 2021-10-20 07:07 GMT

नई दिल्ली। बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे सीएम के काफिले के आगे हाथियों के झुंड के आ जाने के कारण गाड़ियों को रोक देना पड़ा। हाथियों के झुंड को देखते ही काफिले में चल रहे सुरक्षा एवं पुलिसकर्मियों के हाथ और पांव फूल गये। तकरीबन 20 मिनट तक हाथियों का झुंड सड़क पर ही जमा रहा। उसके बाद हाथियों के झुंड का मूड बदला और वह जंगल की तरफ रवाना हो गया। इसके बाद ही मुख्यमंत्री का काफिला हल्द्वानी की तरफ रवाना हो सका।

उत्तराखंड में हुई बारिश भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में अब तक तकरीबन 4 दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद में अभी तक 25 लोगों की मौत और 7 लोगों के लापता हो जाने की पुष्टि हुई है। आपदा में मरने वालों में उत्तर प्रदेश और बिहार के 14 मजदूर भी शामिल है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे, उसी समय पंतनगर से हल्द्वानी आते समय टांडा बैरियर के पास अचानक से हाथियों का झुंड आ गया। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले को एकदम से रोक देना पड़ा।

तकरीबन 20 मिनट तक हाथियों का झुंड सड़क पर अपना कब्जा जमाए रहा। इसके बाद हाथियों के झुंड का मूड बदला और वह जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद ही मुख्यमंत्री धामी का काफिला हल्द्वानी की तरफ रवाना हो सका। मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर एयरपोर्ट से कार द्वारा हल्द्वानी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में टांडा बैरियर के पास अचानक से हाथियों के झुंड के बीच सड़क पर आ जाने से सीएम के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने हूटर एवं हॉर्न आदि बजाकर हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ रवाना किया।

Tags:    

Similar News