जीएसटी के छापों में करोड़ों का माल बरामद- कारोबारियों में हड़कंप

जीएसटी राज्य कर की कई टीमों ने शहर के बाजार में पहुंचकर कई दुकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की।

Update: 2022-07-14 11:31 GMT

रुड़की। जीएसटी राज्य कर की कई टीमों ने शहर के बाजार में पहुंचकर कई दुकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की। जीएसटी टीम द्वारा बड़े पैमाने पर की गई छापामार कार्यवाही से कारोबारियों में चौतरफा हड़कंप मच गया। कार्यवाही बचने के लिये अनेक कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए। जीएसटी की इस छापामार कार्रवाई में करोड़ों रुपए की कीमत का माल बरामद किया गया है, जिसे टीम ने अपने कब्जे में लेते हुए जब्त कर लिया है।

बृहस्पतिवार को शहर के बाजार की कई दुकानों पर की गई छापामार कार्रवाई को लेकर जीएसटी की टीम की अगुवाई कर रहे जीएसटी कमिश्नर अभय पांडे ने बताया है कि रुड़की के रामनगर स्थित गली नंबर-13 में छापेमारी के दौरान एक बीड़ी सिगरेट के व्यापारी के यहां से करोड़ों का माल बरामद हुआ। इस दौरान व्यापारी से जीएसटी नंबर माँगा, तो वह नहीं दिखाया पाया। मिली जानकारी के अनुसार पता लगा कि पिछले 3 वर्षों से उक्त व्यापारी बिना जीएसटी नंबर के व्यापार कर रहा है। जीएसटी की टीम ने करोड़ों रुपए का माल बरामद जब्त किया। उसके बाद टीम ने उक्त व्यापारी के मेन बाजार स्थित गोदाम पर छापेमारी की, जहां से लाखों का माल बरामद कर उसे भी जब्त कर लिया। मैन बाजार में एक ओर व्यापारी के यहां भी टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई।

जीएसटी राज्य कर कमिश्नर अभय पांडे ने बताया कि बाजार में छापेमारी कर कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी 1 नंबर में काम करते हैं। उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। व्यापारी का काफी मात्रा में माल जब्त किया है। कीमत का आंकलन नही हो पाया है। छापेमारी के डर से बाजार बंद हो गया है। जीएसटी राज्य कर की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया और बाजार के कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर डाली।


वही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी पहुंचे और जानकारी हासिल कर व्यापारियों को समझाया कि जीएसटी सर्वे की कार्रवाई चल रही है। सूत्र बतातें है कि उक्त कार्रवाई के पीछे एक व्यापारी नेता की बदतमीजी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।

विगत दिवस व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ओर जीएसटी अधिकारी के बीच वार्ता हुई थी, तो एक व्यापारी नेता ने उक्त अधिकारी और शासन के अधिकारियों के कपड़े तक फाड़ने की चेतावनी दी थी। जिसका असर उक्त व्यापारियों के यहाँ छापेमारी के रूप में हुआ।

रिपोर्ट साजिद मलिक रुड़की

Tags:    

Similar News