खराबी के बाद हवा में लहराये हेलीकॉप्टर की केदारनाथ मे इमरजेंसी लैंडिंग
केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर में खराबी आने केबाद हवा में लहराये हेलीकॉप्टर की केदारनाथ मे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
रुद्रप्रयाग। यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई, जिसके चलते आसमान में हेलीपैड पर उतरने से पहले आठ बार लहराये हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में सात लोगों की जान बाल बाल बची है।
शुक्रवार को सुविधा का सफर लोगों के लिए उस समय भारी पड़ गया, जब केदारनाथ में यात्रियों को लेकर जा रहे हैं हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और आधा दर्जन यात्री सुरक्षित है जो सिरसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में सवार होकर बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम जा रहे थे।
हवा में उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर में जब अचानक तकनीकी खराबी आ गई तो हेलीपैड पर उतरने से पहले वह हवा में लहराने लगा। इसके बाद यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरते ही उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरह से बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना को लेकर डीजीसीए ने जांच के निर्देश दिए हैं।