29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू-1 जुलाई से शुरू होगी चार धाम यात्रा
कोरोना कर्फ्यू की अवधि 1 सप्ताह के लिए 29 जून तक फिर से बढ़ा दी गई है। इस दौरान सरकार की ओर से कई छूट दिए जाने का ऐलान भी किया गया है।
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि 1 सप्ताह के लिए 29 जून तक फिर से बढ़ा दी गई है। इस दौरान सरकार की ओर से कई छूट दिए जाने का ऐलान भी किया गया है। विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए 1 जुलाई से और अन्य राज्य के लोगों के लिए 11 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य में अब 5 दिन बाजार खुलेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, बार और सभी सरकारी कार्यालय को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाने की छूट दी गई है।
रविवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हुई है। बावजूद इसके सरकार लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया है कि आगामी 1 जुलाई से स्थानीय लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोल दी जाएगी। बद्रीनाथ और चमोली, केदारनाथ और रुद्रप्रयाग तथा गंगोत्री व यमुनोत्री एवं उत्तरकाशी जनपदवासियों के लिए यह यात्रा प्रारंभ होगी। चार धाम यात्रा उत्तराखंड राज्यवासियों के लिए 11 जुलाई से चालू हो जाएगी। इसके लिए आरटीपीसीआर या एंटीजन अथवा रैपिड टेस्ट में कोई एक कराना जरूरी होगा। राज्य में प्रवेश के लिए अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिए आरटीपीसीआर या एंटीजन अथवा रैपिड रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा।