CBRI के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर हंगामा काटा, रही अफरा-तफरी
CBRI में काम करने वाले कर्मचारियों ने सिक्योरिटी कंपनी की कार्यशैली को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा काटा।;
रुड़की। सीबीआरआई में काम करने वाले कर्मचारियों ने सिक्योरिटी कंपनी की कार्यशैली को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा काटा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सिक्योरिटी कंपनी का टेंडर वापस लिए जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को रुड़की स्थित आईटीआई के सीबीआरआई गेट पर इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए काफी समय तक वहां पर हंगामा काटा। प्रदर्शन कर रहे सीबीआरआई में काम करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के लिये कर्मचारियों की तैनाती हेतु केएसजे डायनेमिक सिक्योरिटी कंपनी को ठेका दिया गया है। अब कंपनी के द्वारा कर्मचारियों के क्वालिफिकेशन के कागजों का सत्यापन किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत और नियम विरूद्ध है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह काफी समय से यहां पर कार्य करते हैं लेकिन केएसजे डायनेमिक सिक्योरिटी कंपनी कर्मचारियों का उत्पीड़न करने के लिए इस प्रकार के कागज मांग रही है।
उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर दस हजार रूपये लेकर नौकरी पर रखने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने मांग की है कि केएसजे डायनेमिक सिक्योरिटी कंपनी का टेंडर वापस हो।
उधर कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन को लेकर केएसजे डायनेमिक सिक्योरिटी कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर कैप्टन एपी सिंह ने कहा कि जो आरोप कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए हैं वह सब निराधार हैं।
कंपनी कर्मचारियों का सत्यापन कर रही है और उसके बाद ही जिन कर्मचारियों को काम पर रखा जाना है उसका निर्धारण होगा।