कार हुई दुर्घटनाग्रस्त ले गई कई की जान
आज एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए;
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की उप तहसील सांगला में आज एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि हादसा सांगला छितकुल मार्ग पर बटसेरी के पास हुआ। घायलों को सांगला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर आ गिरी। कार में सवार लोग रोघी गाँव से बटसेरी गाँव बारात में जा रहे थे।
वार्ता