उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा में की गंगा पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का नजारा देखा।;

Update: 2025-03-06 05:34 GMT

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के मुखवा पहुंचकर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन पूजन किया। प्रधानमंत्री आज हर्षिल में आयोजित की जाने वाली रैली को भी संबोधित करेंगे।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून स्थित जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुस्कार सिंह धामी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


एयरपोर्ट से गाड़ी में सवार हुए प्रधानमंत्री सीधे उत्तर काशी के मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पहुंचे और वहां पर मां गंगा का उन्होंने दर्शन पूजन किया।

प्रधानमंत्री अब इसके बाद एक पैदल यात्रा एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद हर्षिल में आयोजित की जा रही एक रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुखवा में ग्रामीणों द्वारा पूरे गांव को फूलों से सजाया गया है। मौके पर बनाए गए व्यू प्वाइंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का नजारा देखा।Full View

Tags:    

Similar News