ईटों भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तीर्थ यात्रियों की बस के उड़े परखच्चे
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
बरेली। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस बाईपास पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा होते ही बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन तीर्थ यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास पर हुए हादसे में तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
हादसे का शिकार हुए गुजरात के रहने वाले श्रद्धालु टूरिस्ट बस में सवार होकर तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद यह बस हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी।
सवेरे के समय हुए हादसे में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। तीर्थ यात्रियों की चीख पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने गुजरात के भावनगर के रहने वाले 30 वर्षीय आशीष पुत्र घनश्याम तथा 28 वर्षीय बस हेल्पर लल्लन पुत्र आंसू को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में सुधीर, विनोद एवं इंद्रावती को भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।