हिरण के मांस के साथ 5 गिरफ्तार
उधमसिंह नगर में पुलिस ने जंगली हिरन के मांस, अवैध शराब एवं जुआ अधिनियम के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में जंगली हिरन के मांस, अवैध शराब एवं जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबद्ध धाराओं में कार्रवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर थाना की पुलिस ने बीती रात को अभियान चलाकर आरोपी बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास निवासी नेताजी नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से ढाई किलोग्राम हिरन का मांस बरामद किया है। आरोपी के पास से कारतूस के साथ 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोेपी ने पुलिस को पूछताछ में काफी अहम जानकारियां उपलब्ध करायी हैं।
दो अन्य घटनाओं में झनकईया पुलिस की ओर से अवैध कच्ची शराब और जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झनकईया पुलिस की ओर से अवैध शराब की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के तहत विशाल पुत्र राकेश कुमार निवासी पकड़िया को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोहियाहेड कालोनी के पास से जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से जुआ में प्रयुक्त रकम भी बरामद की गयी है। सभी के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।