लगाया जाम तो कर लिए 4 अरेस्ट- चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित

चार युवकों द्वारा 36 वर्षीय युवक के साथ की गई मारपीट के बाद उसकी मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए

Update: 2022-10-30 14:25 GMT

कोटद्वार। चार युवकों द्वारा 36 वर्षीय युवक के साथ की गई मारपीट के बाद उसकी मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर जब परिजनों ने लोगों की सहायता से रास्ता अवरुद्ध कर जाम लगा दिया तो हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सिलसिले में चौकी प्रभारी एवं एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

रविवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 36 शीतलपुर नई बस्ती निवासी गजेंद्र सिंह के परिजनों ने कोटद्वार- चिल्लरखाल- हरिद्वार मार्ग को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। तकरीबन 10 दिन पहले चार युवकों ने 36 वर्षीय गजेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी थी, जिसकी इलाज के दौरान देहरादून के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। 10 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के विरोध में परिजनों की ओर से लगाए गए जाम से जब वाहनों के पहिए थम गए तो हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पहुंची एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने ग्रामीणों की डिमांड पर कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रदुमन नेगी एवं कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

एसएसपी की ओर से कराई गई आरोपियों की गिरफ्तारी एवं दो पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्यवाही के बाद गुस्साए लोगों ने जाम खोल दिया।

Tags:    

Similar News