वाहन कटान कमेले पर छापा-कटी गाड़ियों के कलपुर्जे बरामद

Update: 2022-09-09 11:05 GMT

हरिद्वार। चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के लिए चलाए जा रहे कमैलों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान तकरीबन आधा दर्जन गोदामों के भीतर से सैकड़ों की तादाद में काटी गई गाड़ियों के कलपुर्जे बरामद किए हैं। इस कार्यवाही के दौरान किसी विभीषण द्वारा दी गई खबर के चलते वाहन काटने के आरोपी मौके से फरार हो गए।

पड़ौसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ में वहां की पुलिस द्वारा अवैध रूप से किये जाने वाले वाहन कटान के काम को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वाहन कटान का काम बंद हो जाने से परेशान हुए इन जनपदों के कबाडियों ने हरिद्वार में अपना ठिकाना बना लिया है। अनेक स्थानों पर बनाये गये ठिकानों पर चोरी एवं लूट के वाहनों को काटने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि काफी समय से उन्हें महानगर में वाहन काटने का काम किए जाने की जानकारी मिल रही थी। बृहस्पतिवार की देर रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में 5 गोदामों पर जब पुलिस और एसओजी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही को गोदामों के भीतर से काटे गए सैकड़ों वाहनों के कलपुर्जे बरामद हुए हैं। रानीपुर कोतवाली और एसओजी की टीम को साथ लेकर की गई छापामार कार्रवाई से चोरी एवं लूट के वाहन काटकर ठिकाने लगाने वालों में हड़कंप मच गया है।

छापामार कार्यवाही में वाहन कटान में लगे लोग हाथ नहीं लग सके है, क्योंकि शायद किसी विभागीय विभीषण ने इस मामले की जानकारी कबाडियों दे दी थी।

Similar News