रूडकी। मानव तस्करी के लिए बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलाने वालों की पुलिस द्वारा धरपकड़ शुरू कर दी गई है। इसका असर यह दिखाई दिया है कि अब अफवाहें आश्चर्यजनक तौर पर एकदम से कम हो गई है। इस मामले में अभी तक एक खंड शिक्षा अधिकारी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए अफवाह फैलाने वाले 9 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसपी देहात ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में नहीं आए और अफवाह फैलाने वालों की खबर पुलिस को दें।
शुक्रवार को तहसील स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात प्रमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झबरेड़ा, मंगलौर, भगवानपुर आदि क्षेत्रों से बच्चा चोरी और मानव तस्करी की सूचनाएं वायरल हुई हैं। इसके साथ ही बच्चा चोरी के नाम पर मारपीट आदि की घटनाएं भी लोगों द्वारा अंजाम दी गई। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने और फर्जी सूचनाओं को वायरल करने के आरोप में अब तक नारसन के उप खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही नौ लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी भी हुई है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस प्रकार की अफवाहों में न आएं और न ही ऐसी कोई सूचना को सोशल मीडिया पर वायरल करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई जानकारी किसी व्यक्ति को मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति पर शक होने पर उसके साथ मारपीट करने की बजाए उसे पुलिस के सपुर्द कर दें।
एसपी देहात ने बताया कि इस तरह के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह गांव में जाकर जनता के साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।