हापुड़। हड्डी गलाने के काम की वजह से शहर में हर समय फैली रहने वाली बदबू के कारण देश-विदेश में चर्चित जिले में प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने हड्डी गलाने के काम को जारी रखा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद उप जिलाधिकारी सदर और सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ चार-पांच गोदामों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां पर भारी मात्रा में पशुओं के अवशेष बरामद किए। जेसीबी की सहायता से गलाने और सुखाने के लिए गोदामों में रखे गए अवशेषों को पुलिस और प्रशासन ने जमींदोज करा दिया है। पुलिस एवं प्रशासन की इस कार्रवाई से हड्डियों को गलाने के काम से धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर एवं सीओ सिटी पुलिस को साथ लेकर बुलंदशहर रोड इलाके में रामपुर रोड पर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां पशुओं के अवशेषों को गलाकर उनसे अन्य सामान बनाने की जानकारी मिली थी। पुलिस और प्रशासन की ओर से जब रामपुर रोड पर स्थित तकरीबन आधा दर्जन गोदामों पर छापा मार कार्रवाई की गई तो वहां पर बड़ी संख्या में पशुओं के अवशेष यानी हडिडयां आदि पड़ी हुई मिली। जिनकी दुर्गंध से वहां पर खडा होना भी दुश्वार हो रहा था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने दो गोदामों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां पर भारी मात्रा में गलाने और सुखाने के लिए डाले गए पशुओं के अवशेषों को जमींदोज करा दिया है। पुलिस और प्रशासन की इस संयुक्त कार्यवाही से प्रतिबंध के बावजूद हड्डियों को गलाने के काम में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर के बाहर बुलंदशहर रोड पर अनेक गोदामों में पशुओं के अवशेषों को सुखाने और उन्हें गलाने का काम किया जाता है। जिस कारण चारों तरफ गंदगी और बदबू का साम्राज्य फैला रहता है। सड़क मार्ग से होकर निकलने वाले लोगों को इस दौरान उत्पन्न होने वाली दमघोठू माहौल के चलते अपने मुंह के ऊपर कपडा ढंककर निकलना पड़ता है। बदबू के कारण हालात ऐसे हो चुके हैं कि अनेक लोगों के यहां मेहमानों ने आना ही बंद कर दिया है।
हालांकि प्रशासन की ओर से इस काम पर पाबंदी लगाई गई हैं। लेकिन इस अवैध काम के जरिए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा कर चुके लोग अभी तक इसका मोह नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके चलते प्रशासन से निगाह बचाकर हडिडयोें को सुखाकर उन्हें गलाने के काम को अंजाम दिया जा रहा है।