संगठन पर कब्जे को लेकर ब्राह्मण समाज हुआ दो फाड-आरोप प्रत्यारोप

Update: 2022-08-25 11:47 GMT

रुड़की। ब्राह्मण समाज के संगठन के ऊपर अपना कब्जा करने के लिए समाज के लोग दो गुटों में विभाजित हो गए हैं। पिछले दिनों हुए संगठन के चुनाव को फर्जी बताते हुए एक ग्रुप ने बैठक आयोजित कर आरोप लगाया है कि स्वयं निर्वाचित होना बता रहे लोग संगठन के बाद अब परशुराम भवन के ऊपर अपना कब्जा करना चाहते हैं।

बुहस्पतिवार को ब्राह्मण समाज की एक बैठक दिल्ली रोड स्थित परशुराम भवन में आयोजित की गई। बैठक में शामिल हुए लोगों ने इसी महीने की 22 अगस्त हुए संगठन के चुनाव को पूरी तरह से फर्जी करार देते हुए कहा है कि स्वयं को निर्वाचित होना बता रहे लोग संगठन के बाद अब परशुराम भवन पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं।

भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा है कि समाज के 12 सदस्यों ने उन्हें समाज के काम की जिम्मेदारी संभालने के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बावजूद पिछली 22 अगस्त को फर्जी तरीके से हुए चुनाव में निर्वाचित सुरेश शर्मा स्वयं संगठन का अध्यक्ष बताते हुए घूम रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि समाज को तोड़ने में लगे षडयंत्रकारियों ने सुरेश शर्मा को फर्जी तरीके से अध्यक्ष बनाने के बाद एक बार फिर से बैठक आयोजित कर उसमें पदाधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

उन्होने कहा कि जिस फर्जी चुनाव में सुरेश शर्मा को अध्यक्ष निर्वाचित बताया जा रहा है उस कार्यक्रम में समाज से अलग छात्रों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज ऐसे असामाजिक तत्वों का बहिष्कार करता है जो समाज के जरिए अपनी रोजी-रोटी चलाना चाहते है।

Similar News