योगी सरकार ने 2 IAS अफसरों के तबादले किए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सरकारी कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं

Update: 2022-05-13 06:54 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सरकारी कार्यों में गतिशीलता लाने के लिए 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस नितिन रमेश गोकर्ण को जहां प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस डॉ प्रशांत त्रिवेदी को वित्त आयोग एवं अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव आईएएस डॉ प्रशांत त्रिवेदी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब वित्त आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव वित्त संस्थागत वित्त एवं वाहय सहायातित परियोजना विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

  आईएएस नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन को वर्तमान पद के साथ-साथ प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

Tags:    

Similar News