दुकान से सामान लेने निकले मासूम पर कुत्ते का अटैक- अस्पताल में भर्ती
जगह-जगह शरीर पर कई जगह कुत्ते के काटे जाने से जख्मी हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
शाहजहांपुर। दुकान से खाने की चीज लेने के लिए घर बाहर निकले 4 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। जगह-जगह शरीर पर कई जगह कुत्ते के काटे जाने से जख्मी हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव चटियापुर में रहने वाले सुरजीत का 4 साल का बेटा दुकान पर खाने की चीज लेने के लिए गया था। जैसे ही बच्चा घर से बाहर निकला वैसे ही मौके पर पहुंचे आवारा कुत्ते ने उसके ऊपर अटैक कर दिया।
कुत्ते ने बच्चे के शरीर पर कई जगह काटते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। बच्चे की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों तथा परिजनों ने लाठी डंडों की सहायता से अटैक करने वाले कुत्ते को वहां से भगाया और लहूलुहान हुए बच्चे को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने कुत्ते के काटने से बालक के घायल होने की घटना के संबंध में अभिज्ञता जताई है।