बिजली उपकेंद्र पर महिला का हंगामा- अफसर की तरफ ले दौड़ी चप्पल

तहसील के अंतर्गत विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची महिला ने जमकर हंगामा किया

Update: 2022-04-28 13:29 GMT

लखनऊ। गरौठा तहसील के अंतर्गत विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची महिला ने जमकर हंगामा किया। अधिकारी के चिल्लाने पर आग बबूला हुई महिला हाथ में चप्पल लेकर अफसर के पीछे दौड़ पड़ी। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने महिला को पकड़ को पकडकर बामुश्किल किसी तरह से शांत किया। महिला का आरोप है कि बिजली विभाग का अफसर पिछले 6 महीने से घर के खराब मीटर को बदलने के लिए अपने दफ्तर के चक्कर कटवा रहा है।

बृहस्पतिवार को झांसी के गरौठा तहसील क्षेत्र के विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय पर उस समय बडा हंगामा खडा हो गया जब मऊ रोड पर निवास करने वाली महिला कमली पत्नी रमेश अहिरवार अफसर से मिलने के लिए पहुंची। दफ्तर में पहुंचते ही महिला ने अफसर से बात करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। बिजली अधिकारी के ऊंची आवाज में चिल्लाने पर महिला बुरी तरह से आग बबूला हो गई और हाथ में चप्पल लेकर अफसर के पीछे दौड़ पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घेराबंदी कर गुस्से में आग बबूला हुई महिला को पकड़ लिया।

महिला का आरोप है कि वह पिछले 6 महीने से अपने घर के खराब मीटर को बदलवाने के लिए बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

उधर उपखंड अधिकारी चंद्रेश सिंह तोमर का कहना है कि विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 27 अप्रैल को मऊ रोड पर की गई जांच पड़ताल में कमली के घर की गई जांच के दौरान अवैध रूप से केवल कटा हुआ पाया गया था।

बिजली अधिकारी का कहना है कि महिला के घर केबल काटी गई है। इसलिए वह हंगामा कर रही है। बिजली अधिकारी ने महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है

Tags:    

Similar News