मकान की छत का सरिया चढ़ाते समय करंट ने मिस्त्री का किया ऐसा हाल
र्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए ऊपर चढ़ाया जा रहा सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया
बिजनौर। निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए ऊपर चढ़ाया जा रहा सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। सरिये में दौडे हाईटेंशन के करंट से मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में दिग्विजय सिंह के मकान का निर्माण ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के नीचे किया जा रहा है। निर्माणाधीन मकान की छत के निर्माण को पूरा करने के लिए मिस्त्री एवं मजदूरों द्वारा सरिए को जब ऊपर चढ़ाया जा रहा था तो एक सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।
शरीर में दौड़ते करंट की चपेट में आकर जलालाबाद के रहने वाले राजमिस्त्री हनीफ के शरीर के भीतर से धुंआ निकलने लगा। मौके पर इकटठा हुए लोग किसी तरह से करंट से छुड़ाकर बुरी तरह से झुलसे हनीफ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत हो जाने की जानकारी पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद मृतक मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।