अखिलेश यादव का तंज जब जवान, किसान भी खिलाफ,तब समझो दंभी सत्ता के दिन बचे चार
प्रियंका गांधी ने लिखा कि युवाओं ने महाहुंकार भरी है, अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।
लखनऊ । पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक ट्विटर पर यह ट्रेंड चला रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ.. तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार'।
दरअसल बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से किसानों से जुड़े तीन बिल पेश किए गए, जिन्हें सदन में पास करवाना है। इनका काफी विरोध हो रहा है, कई राज्यों में किसान भी सड़कों पर उतरे हैं। इसी मामले में विपक्ष निरंतर इसका विरोध जता रहा है। एक ओर किसान सरकार के फैसले का विरोध जता रहे हैं वहीं दूसरी ओर युवा भी अब बेरोजगारी के विषय पर सरकार को घेर रहे हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा है।
युवा की मांगें
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 17, 2020
👉समय पर परीक्षा
👉तय समय में रिजल्ट
👉 बगैर कोर्ट गए joining
👉नौकरियां बढ़ें
👉संविदा कानून रद्द हो
युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे#राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस#NationalUnemploymentDay
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि युवाओं की मांगें- समय पर परीक्षा, तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए ज्वाइनिंग, नौकरियां बढ़ें, संविदा कानून रद्द हो। प्रियंका गांधी ने लिखा कि युवाओं ने महाहुंकार भरी है, अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ट्विटर के जरिए केंद्र और योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। आश्रय स्पष्ट है कि अगले कुछ दिनों में यूपी में उपचुनाव होंगे, ऐसे में पालिटिकल पार्टियों की तरफ से फिर एक बार बीजेपी को आड़े हाथों लिया जा रहा है।