रोहित शेट्टी के फिल्म स्टंट भी फेल- एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो ने.....
हादसे में घायल हुए 7 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।;
गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक रोहित शेट्टी के फिल्मी स्टंट को भी मात देते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर 9 मर्तबा पलटे खाये और बाद में बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में घायल हुए 7 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गाजीपुर जनपद के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पिछले दिनों हुए सड़क हादसे का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक राजधानी दिल्ली से चल कर बिहार के बेगूसराय जा रही स्कार्पियो कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 110 वें किलोमीटर पर अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई।
इसके बाद स्कॉर्पियो ने फुटबॉल की तरह हवा में उड़ते हुए 8 मर्तबा सड़क पर पलते खाएं और नोवीं बार बीच सड़क पर पलट गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और घायल हुए लोगों में शामिल मुकेश, रूपेश, उसकी पत्नी रंजना और चार बच्चे रितिका, रिया रिद्धि और ऋषभ को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फटने की वजह से हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब कहा जा रहा है कि लोगों को किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी गति सीमा पर नियंत्रण रखने के साथ गाड़ी के टायरों की नियमित जांच भी आवश्यक है।