यह कैसा लाॅकडाउन- सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़- सोशल डिस्टेंसिंग तार तार

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लागू किया गया पूर्ण लॉकडाउन फलीभूत होता दिखाई नहीं दे रहा है।

Update: 2021-04-20 06:16 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लागू किया गया पूर्ण लॉकडाउन फलीभूत होता दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों की भीड़ पहले की तरह आवाजाही करते हुए सब्जी मंडी तक पहुंच रही है। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का नियम कानून दूर तक भी नहीं दिखाई पड़ा। लोग मास्क से भी अपने चेहरे को ढके हुए दिखाई नही दिये।    

दरअसल मंगलवार से राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को थामने के लिए राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा सप्ताह भर का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है जो मंगलवार से आरंभ हो गया। सवेरे के समय दरियागंज स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी की सोशल डिस्टेंसिंग का नियम धड़ाम से जमीन पर पडा हुआ कर्राहता हुआ दिखाई दिया। भीड़ में अनेक लोग ऐसे थे जो अपने मुंह पर मास्क तक भी नहीं लगाए हुए थे। इस दौरान लोगों ने सब्जी मंडी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की बखिया उधेडी। लोगों की भीड़ और उनके बिना मास्क के चेहरे देखकर एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि लोगों के मन में कोरोना संक्रमण का जरा सा भी भय हो। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है। जिसके चलते रोजाना रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए राज्य के अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 6 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है जो आज मंगलवार से शुरू हो गया।




 


Tags:    

Similar News