गांव में बांटने जा रहे थे शराब- पहुंचकर पुलिस ने किये गिरफ्तार

पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह वैगन-आर कार में 40 क्वार्टर देशी शराब रख कर गांव में बांटने ‌के लिए जा रहा था।

Update: 2021-04-11 08:09 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में दारू के दम पर चुनाव जीतने की उम्मीद पाले प्रधान पद के प्रत्याशी को तीन साथियों के साथ पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह वैगन-आर कार में 40 क्वार्टर देशी शराब रख कर गांव में बांटने ‌के लिए जा रहा था।

पुलिस ने रविवार को कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अवैध शस्त्र व अवैध शराब बरामदगी अभियान के तहत आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुतियानी मोड सड़क पर कमल स्वीट हाउस उमरैन के सामने एक वैगन-आर कार में रखकर गांव में बांटने के लिए ले जाई जा रही 40 क्वार्टर देशी शराब के साथ पखनगोई के प्रधान पद के उम्मीदवार सलमान समेत विष्णु चन्द्र तिवारी, अन्नू व सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।



 


Tags:    

Similar News