विधान परिषद चुनाव में जमकर बरसे वोट-शांतिपूर्ण मतदान से प्रशासन को राहत

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए आज हुए मतदान में जमकर वोटिंग हुई है

Update: 2022-04-09 13:18 GMT

सहारनपुर। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए आज हुए मतदान में जमकर वोटिंग हुई है। सहारनपुर समेत सभी जनपदों में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया है। सहारनपुर में शाम 5 बजे तक 96. 97 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

 शनिवार को सहारनपुर सीट से जुडी सीट के सभी जिलों में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव का मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सवेरे 8 बजे शुरू कर दिया गया था। सभी बूथों पर लगभग शत प्रतिशत मतदान हुआ है। कहीं से भी किसी प्रकार के विवाद की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। शामली जनपद में दोपहर 12.00 बजे तक 63. 40 फ़ीसदी मतदान हुआ था। सहारनपुर में एमएलसी चुनाव के लिए 12.00 बजे तक 59. 87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाल लिए थे। सहारनपुर में शाम 4.00 बजे तक 96.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था।


उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान की समाप्ति के बाद कहा है कि चार दशक बाद उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सत्ताधारी दल को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्रों से विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बाकी बची 27 सीटों में भी ज्यादातर भाजपा की ही जीत होगी।

Tags:    

Similar News