ग्रामीणों ने पेश की मिसाल-महिला चुनी जायेगी निर्विरोध ग्राम प्रधान
सामान्य सीट पर कुंडी गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से श्याम कुमार की पत्नी ममवती के नाम पर अपनी रजामंदी जताई
सहारनपुर। जिले भर के ब्लाकों के सभी गांवों में जहां प्रधान पद के लिये अनेक उम्मीदवार ताल ठोक रहे है। वही मतदाता भी सभी को साथ देने का वादा कर रहे है। जीत हासिल करने के लिये प्रधान पद के उम्मीदवार मतदाताओं को वोट के लिये प्रलोभन के नये नये हथकंडे अपना रहे है। वही मतदाताओं की भी पौ-बारह हो रही है। ऐसे हालातों के बीच जिले के ब्लाक सरसावा के गांव कुंडी में ग्रामीणों ने एक सराहनीय मिसाल पेश करते हुए अपने ग्राम प्रधान का निर्विरोध चुनाव कर लिया।
सामान्य सीट पर कुंडी गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से श्याम कुमार की पत्नी ममवती के नाम पर अपनी रजामंदी जताई और निर्णय लिया कि पूरे गांव की ओर से केवल एक वही प्रधान के लिए अपना नामांकन कराएंगी।
आरओ वीके दूबे ने सोमवार को बताया कि कुंडी गांव से एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है जो ममवती देवी का है। एक-दो दिन में उनके निर्विरोध चुन लिए जाने की घोषणा कर दी जाएगी।
इस बीच जिला पंचायत के 49 वार्डों के लिए कुल 611 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में सबसे कम छह नामांकन दाखिल हुए हैं और वार्ड नंबर 18 में सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा की गायत्री चौधरी जो पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो, बसपा की ममता चौधरी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, भाजपा के प्रमुख नेता मुकेश चौधरी, बसपा नेता माजिद अली आदि नामांकन दाखिन करने वालों में शामिल हैं।