अवैध वसूली का वीडियो वायरल आरक्षी निलंबित
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में वाहन चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल मुख्य आरोपी आरक्षी निंलबित;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में वाहन चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को आज मुख्य आरोपी आरक्षी को निंलबित कर दिया ।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ललपुरा क्षेत्र में वाहनो में रात के समय पशु तस्करो के वाहन चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी मुख्य आरक्षी दीवान रमाशंकर पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया वायर वीडियो में पशु तस्करों दुवारा गैर प्रांत वहान ले जाते समय ललपुरा थाने के दीवान रमाशंकर पांडेय पर अवैध वसूली करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सिंह ने मामला संज्ञान में लेते हुये आरोपी मुख्य आरक्षी को आज निलंबित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) सदर अनुराग सिंह को जांच सौप दी है।