रिश्वतखोर मुंशी का वीडियो वायरल- कप्तान ने कराया मुकदमा दर्ज

कोतवाली में तैनात होमगार्ड द्वारा रिश्वत वसूल किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Update: 2022-05-11 08:01 GMT

अलीगढ़। कोतवाली में तैनात होमगार्ड द्वारा रिश्वत वसूल किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले कई वर्षों से कोतवाली में डाक मुंशी का कार्य करने वाले होमगार्ड के ऊपर पिछले काफी समय से रिश्वत वसूले जाने के आरोप लग रहे हैं। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिश्वतखोर होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं।

   बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी को जनपद की खैर की नई तहसील निवासी ओम प्रकाश गौतम पुत्र प्यारेलाल गौतम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि होमगार्ड प्रमोद राणा ने कोतवाली कार्यालय में बैठकर उससे एक मामले को लेकर अवैध वसूली की है। थाने में रिश्वतखोरी के मामले को लेकर एसएसपी को शिकायती पत्र के साथ दिए गए वीडियो में डाक मुंशी का कार्य देखने वाला होमगार्ड 500-500 के नोट लेते हुए एसएसपी को दी गई वीडियो में दिखाई दे रहा है। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने धारा 384 के अंतर्गत जबरन अवैध वसूली करने के आरोप में होमगार्ड प्रमोद राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं।

 एसएसपी के आदेशों के बाद भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News