वाराणसी सीरियल ब्लास्ट-आतंकी वलीउल्ला को फांसी की सजा

वाराणसी में सिलसिलेवार हुए ब्लास्ट के मामले में अदालत की ओर से आज दोषी पाए गए वलीउल्ला की सजा का ऐलान कर दिया गया है;

Update: 2022-06-06 11:19 GMT

गाजियाबाद। वाराणसी में सिलसिलेवार हुए ब्लास्ट के मामले में अदालत की ओर से आज दोषी पाए गए वलीउल्ला की सजा का ऐलान कर दिया गया है। आतंकवादी वलीउल्ला को अदालत की ओर से फांसी की सजा सुनाई गई है। इस मामले में अदालत की ओर से पिछले दिनों फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

सोमवार को वाराणसी में 16 साल पहले हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में दोषी पाए गए वलीउल्ला की सजा का अदालत की ओर से ऐलान कर दिया गया है। विद्वान न्यायधीश की ओर से आतंकवादी वलीउल्ला को फांसी की सजा सुनाई गई है। वर्ष 2006 की 7 मार्च को वाराणसी के संकटमोचन मंदिर एवं कैंट रेलवे स्टेशन पर सिलसिलेवार हुए धमाके की घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 35 से भी ज्यादा लोग घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज कराने को मजबूर हुए थे। वाराणसी में 16 साल पहले यह सिलसिलेवार बम विस्फोट की घटना अंजाम दी गई थी।

आज सोमवार को इस मामले में गाजियाबाद की अदालत ने आरोपी वलीउल्ला को दोषी मानते हुए उसे सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे फांसी की सजा देने का ऐलान किया है। सुनवाई से पहले कचहरी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। कचहरी में तीन रास्तों से आवागमन बंद कर दिया गया है।

सिर्फ एक रास्ते से चेकिंग के बाद ही कचहरी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत की तरफ जाने वाली गैलरी पर पुलिसकर्मी तैनात कर आवागमन बंद कर दिया गया है।

इस मामले से जुड़े अधिवक्ताओं के अलावा अन्य किसी अधिवक्ता को भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है।

Tags:    

Similar News