वीकेंड कर्फ्यू पर यूपी पुलिस मुस्तैदी से कर रही है काम- एडीजी
वैश्विक महामारी के इस चुनौतीपूर्ण वातावरण में अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए पूर्ण मनोयोग से आपदा प्रबंधन में प्रयत्नशील है
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कोविड-19 की वैश्विक महामारी के इस चुनौतीपूर्ण वातावरण में अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए पूर्ण मनोयोग से आपदा प्रबंधन में प्रयत्नशील है। कोरोना के संक्रमण से जनता को बचाने के लिये राज्य स्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत आज की तिथि में कुल कन्टेनमेंट जोन की संख्या 89 हजार 948 हो गयी है, जबकि 1260 थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव है। उन्होंने बताया कि इन कन्टेनमेंट जोन में कुल मकानों की संख्या 08 लाख 48 हजार 139 है, जिनमें अनुमानित रूप से 42 लाख 70 हजार 701 जनसंख्या निवास कर रही है। इन कन्टेनमेंट जोन में 01 लाख 9 हजार 666 स्थानों पर बैरेकेटिंग की गयी है। इन कन्टेनमेंट जोन में 29 हजार 999 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा 52162 मोबाइल लाउडस्पीकर व लाउडहेलर का प्रयोग करते हुए जनता को संक्रमण से रोकने के तरीकों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है तथा वीकएण्ड लॉकडाउन का पालन करने के लिए हिदायतें दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित वीकएण्ड लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था के अतिरिक्त अग्निशमन विभाग के द्वारा फायर टेण्डरों के माध्यम से भी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए छिड़काव करते हुए सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत् 24 घंटों में मास्क न लगाने से सम्बन्धित प्रदेश भर में 29471 चालान किये गये हैं और करीब 61 लाख 44 हजार 716 रूपये की धनराशि का जुर्माना प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान कोरोना काल में भी जनता की सेवा करने में तत्पर पुलिस बल के 2241 जवान आज की तिथि में संकमित है। जबकि अब तक कुल 97 पुलिसकर्मियों की कोरोना संकमण से मृत्यु हुई है। शासन एवं पुलिस महानिदेशक के स्तर से जो भी पुलिस कर्मी या तो कन्टेनमेंट जोन में हो या डियूटी में हों या पंचायत चुनाव में हों , इनको लगातार मास्क लगाने, फेसशील्ड पहनने, ग्लब्स पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने आदि के बारे में निर्देशित किया गया है तथा यह सामान मुहैया कराये गये है। उन्होंने बताया कि जीवन उपयोगी दवाओं जैसे रेमडिसिविर, आक्सीजन व ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी पर शिकंजा कसते हुए एसटीएफ सहित जिला पुलिस द्वारा प्रदेश भर में छापेमारी करते हुए 42 कालाबाजारियों की गिरफ्तारी की गयी है। जिनके कब्जे से 239 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 688 रेमडिसिविर इंजेक्शन, 09 लाख 22 हजार 660 रूपये नकद की बरामदगी की गयी है। इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों पर शासन के निर्देशानुसार गैंगस्टर एक्ट तथा एनएसए जैसी कठोर कार्यवाही करने के दिशा - निर्देश मुख्यालय से दिये गये है। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में ऑक्सीजन निर्माण व सप्लाई करने से सम्बन्धित संस्थानों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किया गया है। उन्होेंने बताया कि आज वीकएण्ड लॉकडाउन का दिन है जो सोमवार को प्रातः 7 बजे तक रहेगा। इन परिस्थितियों में आवश्यक वस्तु, दवाईयों से सम्बन्धित दुकानें, औद्योगिक संस्थान के खुलने पर पाबन्दी नहीं है। सफाई, चिकित्सा जैसे कार्यों में लगे कर्मियों के आने-जाने पर भी छूट है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदार, बीमार परिजनों की औषधि आदि की व्यवस्था के लिए बाहर निकले लोगों के लिए भी छूट दी गयी है। कोरोना से सम्बन्धित चिकित्सा, औषधियों, ऑक्सीजन की सभी संकमित मरीजों को उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु शासन एवं प्रशासन कटिबद्ध है तथा प्रत्येक स्तर से अस्पतालों व होम-क्वारंटाइन मरीजों का इलाज एवं कोरोना से सम्बन्धित चिकित्सीय सलाह प्रदान करने का कार्य पूर्ण-संवेदनशीलता से किया जा रहा है। जबकि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है जो कि आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। पुलिस मुख्यालय स्तर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश सभी जनपदों को प्रेषित किये गये हैं एवं सभी जनपदों के सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसी अफवाहों का खण्डन भी किया जा रहा है।