उन्नाव का मियागंज गांव अब होगा मायागंज-सरकार को भेजा प्रस्ताव

जनपद की ग्राम पंचायत मियागंज का नाम जल्द ही बदल जाएगा और अब इस गांव को मायागंज के नाम से जाना व पहचाना जाएगा

Update: 2021-08-25 11:04 GMT

उन्नाव। जनपद की ग्राम पंचायत मियागंज का नाम जल्द ही बदल जाएगा और अब इस गांव को मायागंज के नाम से जाना व पहचाना जाएगा। जिलाधिकारी ने इस बाबत शासन को एक पत्र भेजा भेजा है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही मियागंज का नाम बदलकर फिर से इसे मायागंज के नाम से जाना जाएगा।


दरअसल जनपद की ग्राम पंचायत मियागंज की खुली बैठक में गांव का नाम बदलकर मायागंज किए जाने का प्रस्ताव बनाया गया था। ग्राम पंचायत की बैठक के बाद ब्लाक मुख्यालय भेजे गये इस प्रस्ताव पर बीडीओ ने भी इसके ऊपर अपनी रिपोर्ट लगाकर तहसील मुख्यालय को भेज दी थी। ग्राम पंचायत और ब्लॉक की रिपोर्ट के बाद तहसील ने भी खुली बैठक में मियागंज का नाम बदलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी थी। अब जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग को सभी रिपोर्टों का हवाला देते हुए अग्रिम कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र भेजा है। अधिकारियों ने यह भी बताया है कि मियागंज गांव का नाम बदलने की कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक बंबा लाल दिवाकर ने पत्र लिखकर शुरू करवाई है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मियागंज गांव का नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसके चलते अब मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

Tags:    

Similar News