हाईवे पर बेकाबू डंपर ने ढहाया कहर- साइकिल के साथ 2 बाईक ठोकी- एक की...

पुलिस ने हादसा करने वाले डंपर को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।;

Update: 2025-04-07 10:49 GMT

कानपुर। सागर हाईवे पर फर्राटा बढ़ाते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर बड़ा हादसा कर दिया। पहले साइकिल को ठोकने के बाद डंपर ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुई महिला एवं एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को सजैती थाना क्षेत्र में सागर हाईवे पर हुए बड़े हादसे के अंतर्गत हमीरा मऊ का रहने वाला 40 वर्षीय प्रेम साइकिल पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।

उसी समय बीबीपुर का रहने वाला वारिस अपनी पत्नी आसमां खातून के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा डंपर अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते बेकाबू हुए डंपर ने पहले तो साइकिल में टक्कर मारी, उसके बाद दो बाईकों को भी अपनी चपेट में लेकर उस पर सवार लोगों को सड़क पर गिरा दिया।


इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे में घायल हुए दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हादसा करने वाले डंपर को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News