कुंवारी मां ने पाप छुपाने को पॉलिथीन में भर फेंका 1 दिन का नवजात
किसी कुंवारी मां ने अपने पाप को छुपाने के लिए 1 दिन के नवजात को पॉलिथीन में भरकर कूड़े में फेंक दिया।;
लखनऊ। किसी कुंवारी मां ने अपने पाप को छुपाने के लिए 1 दिन के नवजात को पॉलिथीन में भरकर कूड़े में फेंक दिया। पॉलिथीन के भीतर दम घुटने से नवजात की इस दुनिया में आते ही मौत हो गई। कूड़े के ढेर में नवजात का शव सफाई कर्मचारी को सवेरे के समय मिला। मामले की सूचना सफाईकर्मी की ओर से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की उम्र 1 दिन बताई गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किसने पॉलिथीन में भरकर नवजात को कूड़े में फेंका है।
सोमवार की सवेरे जालौन कोतवाली के नगर इलाके में पालिका का सफाई कर्मी रोजाना की तरह झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान उसे कूड़े के ढेर में एक पॉलिथीन में भरी कोई भारी चीज दिखाई दी जिसके चलते वह कूड़े के ढेर के पास पहुंचा और पॉलिथीन को खोलकर देखने लगा पॉलीथिन के भीतर एक नवजात का शव पड़ा हुआ मिला। सफाईकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना अपने विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस को दी। इसी बीच पॉलिथीन में नवजात मिलने की खबर आसपास के इलाके में जंगल की तरह फैल गई सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अब इस बात का पता लगाने के प्रयासों में जुट गई आखिर नवजात को पॉलीथीन में भरकर ठिकाने लगाने का अपराध किसने किया है। उधर मौके पर जमा हुए लोग तरह-तरह की चर्चा करते हुए इसे किसी कुंवारी मां का पाप बताते हुए उसी के द्वारा नवजात को ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे।