एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर दो युवकों की मौत

तेजी के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई

Update: 2021-08-15 10:51 GMT

लखनऊ। तेजी के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। जिससे दो युवकों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचे यूपीड़ा कर्मियों ने घायल हुए युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया है। परिवारजनों को हादसे की जानकारी देने के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।




रविवार को उन्नाव जनपद के गंज मुरादाबाद थाना क्षेत्र के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना झपहा के बेला पंचगछिया गांव निवासी 21 वर्षीय जाकिर हुसैन अपने साथी जलालुद्दीन पुत्र नबी हसन के साथ बाइक पर सवार होकर राजधानी दिल्ली से लखनऊ किसी काम से जा रहा था। सवेरे के समय बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निकट बाइक सुरक्षा के लिये लगाये गये लोहे के गार्ड से टकरा गई। तेज रफ्तार होने की वजह से डिवाइडर गार्ड से टकराकर दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद यूपीडा कर्मी दोनों को लेकर बांगरमऊ स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो युवकों की मौत की जानकारी पाकर थाने के दरोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। तलाशी लेने पर मिले आधार कार्ड के मुताबिक एक युवक की पहचान जाकिर हुसैन तथा दूसरे के पास कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं होने की दशा में फोन आदि के माध्यम से उसकी पहचान जलालुद्दीन पुत्र नबी हसन के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News