अलग अलग घटनाओं में किसान सहित दो की मौत

मंगलवार को अलग अलग घटनाओं में एक किसान सहित लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2022-02-08 15:17 GMT
अलग अलग घटनाओं में किसान सहित दो की मौत
  • whatsapp icon

ललितपुर। उत्तरप्रदेश के ललितपुर में मंगलवार को अलग अलग घटनाओं में एक किसान सहित लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि थाना बार अंतर्गत ग्राम पुलवारा निवासी व हाल निवास थाना जखौरा अंतर्गत पुलिस चौकी कस्बा बांसी रिलायंस फ़ायनेंश कम्पनी के यूनिट मैनेजर बृजेंद्र सिंह बुन्देला (35) पुत्र छोटे सिंह बुंदेला सुबह अपने कमरे में बेहोश मिला। पिता उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। काल डिटेल में आखरी बार देर रात उसकी पत्नी से बात होना बताया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की मौत उसकी पत्नी व ससुरालीजनों द्वारा दी जा रही टेंशन के चलते हुई है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज जांच प्रारंभ कर दी।

दूसरी घटना कोतवाली सदर क्षेत्र की है जिसमें ग्राम मड़वारी में एक किसान प्रभुदयाल (40) का शव संदिग्ध अवस्था खेत में मिला।

मृतक के भाई शोभाराम राजपूत ने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रभुदयाल गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। जब वह घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने खेत पर गए तो वहां पर बनी झोपड़ी के बाहर खेत में प्रभुदयाल बेहोश पड़ा हुआ था, तब उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News